ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6826.html
जौनपुर। जलालपुर चैराहे के पास बीती रात ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि घायल युवक मुकेश राजभर 17 वर्ष पुत्र राजेश कुमार निवासी दरवेशपुर है जो अपनी हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 65 एएम-2449 से मडि़याहूं की तरफ से अपने घर जाने हेतु जलालपुर चैराहे पर पहुंचा कि तभी पीछे से आ रही ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में उसे धक्का मार दी। इस हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी जहां से जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर ट्रक के सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जता दी।