अधूरी सड़क से त्रस्त ग्रामीणों ने लगाया जाम
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_680.html
सरपतहां (जौनपुर): सड़क निर्माण में लापरवाही से आजिज ग्रामीणों ने मंगलवार को बरौत बाजार में चक्काजाम कर आक्रोश जताया। लगभग एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो बड़े पैमाने पर चक्काजाम व प्रदर्शन किया जाएगा।
क्षेत्र में सरायमोहिद्दीनपुर से अखंडनगर बाजार तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ। शुरुआत में निर्माण की गति तेज रही जो अचानक शिथिल पड़ गई। आलम यह है कि 6 माह पूर्व सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर डालकर छोड़ दिए गए। निर्माण कार्य ठप होने के विरोध में रामलखन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन करने वालों ने आरोप लगाया कि ठीकेदार व संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यदि इस सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू नहीं कराया गया तो यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन एक बड़े प्रदर्शन में तब्दील कर दिया जाएगा।
इस मौके पर शीतला प्रसाद गुप्ता, संतोष तिवारी, संतराम यादव, जोखन राम, रामचरन, चंदू गुप्ता, नन्हें खां, बेचन राम आदि मौजूद रहे।