वैवाहिक कार्यक्रम में फटा रसोई गैस पाइप , पांच झुलसे
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6692.html
जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम के लिए बन भोजन के दरम्यान रसोई गैस की पाइप फटने से पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए है। सभी को आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया है। सभी हालत नाजुक है । इस हादसे के कारण के घर हो रहे मंगल गीतों की जगह चीख पुकार सुनाई पड़ रही है और लोगो के दिलो में एक अलग सा भय व्याप्त हो गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदूमपुर गांव के रामचन्द्र गुप्ता के लड़की की आज शादी थी । शाम को उसकी बारात आने वाली है । बारातियो के लिए तरह तरह के पकवान बनाये जा रहे थे । करीब एक बजे के आसपास अचानक गैस सिलेंडर की पाइप फट गई । पाइप फटते ही आग की ऊँची ऊँची लपटे उठने लगी । आग की चपेट में आने से राजकुमार गुप्ता 30 वर्ष , राम सहाय 40 वर्ष , रेनू 22 वर्ष अच्छेलाल 50 वर्ष और मोहन 10 वर्ष बुरी तरह से झुलस गए । सभी का इलाज जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदूमपुर गांव के रामचन्द्र गुप्ता के लड़की की आज शादी थी । शाम को उसकी बारात आने वाली है । बारातियो के लिए तरह तरह के पकवान बनाये जा रहे थे । करीब एक बजे के आसपास अचानक गैस सिलेंडर की पाइप फट गई । पाइप फटते ही आग की ऊँची ऊँची लपटे उठने लगी । आग की चपेट में आने से राजकुमार गुप्ता 30 वर्ष , राम सहाय 40 वर्ष , रेनू 22 वर्ष अच्छेलाल 50 वर्ष और मोहन 10 वर्ष बुरी तरह से झुलस गए । सभी का इलाज जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है ।