दबंगों ने घर चढ़कर बोला धावा, सभी को किया घायल

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी शिव प्रताप सिंह पुत्र संत प्रसाद सिंह ने बुधवार को थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी है। उनके अनुसार उनका लड़का अरविन्द सिंह अपनी मोटरसाइकिल के साथ बीते 3 जून को घर के बाहर सड़क पर खड़ा था कि तभी दुर्गा यादव निवासी बरबसपुर तीव्र गति से आया और अरविन्द को बाइक से धक्का मार दिया। इसको लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हुई और कुछ देर बाद दुर्गा अपने गांव से विकास यादव, राहुल यादव, हरिशंकर, रोहित, रामअचल, चन्द्रशेखर, अर्जुन को साथ लेकर लाठी-डण्डे से लैस होकर पहुंचा और घर पर चढ़ते हुये दरवाजा तोड़ा और जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आयी अरविन्द की भाभी प्रतिमा को भी चोट पहुंचायी गयी। इतना ही नहीं, घर में मौजूद कृष्ण प्रताप, संतोष कुमार, श्यामलली को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। सभी को घायल करने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। पीडि़त परिवार ने थाना पुलिस से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी।

Related

खबरें 766850518090123449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item