अनियमित विद्युत कटौती पर लगे रोक
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6535.html
जौनपुर : राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल युवा के जिलाध्यक्ष मो. आसिम खां के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला। जनपद को बिजली कटौती मुक्त करने और शब-ए-बारात के मौके पर रातभर बिजली देने की मांग किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी में लोग बिलबिला रहे हैं ऐसे में बिजली कटौती और कष्टदाई हो रही। जनहित में जनपद को कटौती से मुक्त किया जाए। जनपद में खराब सड़कों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि कटौती से शहर के सभी एटीएम शो पीस बन गए हैं। ज्यादातर खराब भी पड़े हुए हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या का समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में हस्सान अहमद कासमी, मुस्तफा हुसैन खैरी, इमरान बंची, शो. शहनवाज आदि मौजूद रहे।