भाई की पत्नी से परेशान परिवार पहुंचा जिलाधिकारी दरबार

 जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव निवासी श्रीराम ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर उन्हंे लिखित शिकायत सौंपते हुये न्याय की गुहार लगायी। पीडि़त के अनुसार उसके भाई सुरेन्द्र की पत्नी अनीता का चालचलन ठीक नहीं है जो कुछ दिन पहले अपने पति को लुधियाना शहर में मरवा दी है। इसके बाद 2-3 जगह अपनी शादी भी कर चुकी है जो मेरे घर आकर हिस्से की बात की तो मैंने 1/4 भाग दे दिया लेकिन इसके बाद भी वे आधी की मांग कर रही है। इसकी सूचना थाने पर दी गयी तो 4-4 बार थाने पर पहुंचने के बाद भी न्याय नहीं मिला। पीडि़त के अनुसार 16 जून को हम सरायमोहिउद्दीनपुर जा रहे थे कि रास्ते में बूढ़ूपुर स्कूल के सामने अनीता अपने कुछ बदमाश साथियों के साथ हमको मारने लगी। मेरे चिल्लाने पर कुछ दौड़े जिसके बाद मैं पुलिस चैकी पर गया तो पुलिस वालों ने हमें ही लाठी-डण्डे से मारना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, मेरे पास रखा 15 सौ रूपया व साइकिल भी ले लिया तथा 5 हजार रूपये और की मांग कर रहे हैं। इसके पहले भी आरक्षी अधीक्षक महोदय को इसकी लिखित सूचना दी गयी लेकिन इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। हताश व निराश होकर आज जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये पीडि़त ने कहा कि अब वह अपने परिवार के साथ कलेक्टेªट में अनशन पर बैठने जा रहा है।

Related

खबरें 1985468234834181100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item