कोतवाल के खिलाफ एसयूसीआइ ने छेड़ी जंग
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6415.html
जौनपुर : एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल बदलापुर के खिलाफ छेड़ी गई जंग को और धार देने के लिए रविवार को पूरे क्षेत्र में बाइक जुलूस निकाला। लोगों से जनसमर्थन मांगा। जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभा में लोगों ने कोतवाल की कार्यप्रणाली पर जमकर भड़ास भी निकाली।
18 जून को सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित विशाल जनसभा को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र खजुरन गांव से बाइक जुलूस निकाले। जुलूस सिंगरामऊ तियरा, कुशहां, बहरीपुर, घनश्यामपुर, बटाऊवीर होते हुए इंदिरा चौक पर पहुंची। जहां आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कामरेड प्रमोद शुक्ल ने कहा कि जब से कोतवाल ओंकार सिंह तैनात किए गए है तब से उनकी कार्यप्रणाली के चलते कोई फरियादी थाने नहीं जाता है। अगर कोई चला भी गया तो उसके साथ अभद्रता होती है। जूलूस के दौरान लोग कोतवाल को बर्दाश्त किए करने व अन्य तरह के नारे भी लगा रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कांत दूबे, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, रविशंकर मौर्य, शैलेंद्र सिंह, मिथिलेश मौर्य, इन्दु कुमार शुक्ल, राज बहादुर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।