जौनपुर। वर्ष 2012 के जनगणना आपरेटरों के बकाये बिल के भुगतान को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला प्रभारी संदीप पाण्डेय ने प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि जब वर्ष 2012 में जनगणना करवाया गया तो वर्ष 2014 तक भुगतान क्यों नहीं हुआ। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने जनपद से लेकर प्रदेश तक में जनगणना करवाने के टेण्डर करने वाले विवेक उपाध्याय गाजीपुर, अनूप सिंह बाराबंकी व मंजर अहमद गाजीपुर की गिरफ्तारी की मांग किया। अन्त में वक्ताओं ने मुख्य विकास अधिकारी को चेतावनी दिया कि एक सप्ताह के अंदर यदि भुगतान नहीं हुआ तो शिवसैनिक विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। अन्त में मांगांे से सम्बन्धित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख अच्छे लाल तिवारी, हृदय नारायण मिश्रा, रवि मिश्रा, रामसिंह यादव, दाऊ गौड़, वासु पाण्डेय, परमात्मा गौड़, पंकज मिश्र, अंकित पाण्डेय, ओम प्रकाश यादव, अंकुर सिंह सहित दीपेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, हरेन्द्र यादव, अनिल यादव, मो. अफजल, प्रमोद भी उपस्थित रहे।