डीएम ने किया सिरकोनी व सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6338.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरूवार को विकास खण्ड सिरकोनी एवं सीडीपीओ सिरकोनी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां उनको एडीओ पंचायत श्याम किशोर, एडीओ एजी केआर सोनकर, कनिष्ठ लिपिक सुनील शर्मा, उद्यान निरीक्षक महेन्द्र नाथ मौर्या उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब मिले। इसके साथ ही सीडीपीओ संतोष गुप्ता का कार्यालय बन्द मिला। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सचेत किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय अवधि में गायब रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।