आज कायस्थ समाज को एकजुट होने की जरूरतः डा. सक्सेना
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6202.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन के मानिक चैक स्थित आवास पर हुई जहां मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा. शरद सक्सेना राष्ट्रीय महासचिव, संजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव सहित अन्य ने भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष आमोद सिन्हा, कलेक्टेªट बार के नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, दीवानी बार के नवनिर्वाचित उप मंत्री गोरख श्रीवास्तव, पत्रकार दीपक श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव को चित्रांश सम्मान कुलभूषण से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो. सक्सेना सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आज कायस्थ समाज को एकजुट होने की जरूरत है, क्योंकि तभी समाज का विकास व सम्मान होगा। अन्त में जनपद के निहालापुर निवासी एवं बिहार के सांसद रविशंकर प्रसाद को केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये उनका अभिनन्दन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाल सरन श्रीवास्तव एवं संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने किया।