वैज्ञानिक रीति से खेती करने से लाभान्वित होंगे किसानः प्रो. रवि
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6007.html
जौनपुर। किसान यदि खेती को व्यवसाय के रूप में अपनायें तो वे निश्चित रूप से समृद्ध होंगे। इसके लिये उन्हें वैज्ञानिक रीति से खेती करनी होगी। उक्त बातें बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रवि प्रताप सिंह ने रविवार को सिकरारा क्षेत्र के कलवारी गांव स्थित राहुल महाविद्यालय में कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित किसान मेला व संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि उन्नतशील बीज, रसायन व फसलों की बीमारियों को दूर करने के लिये उपयुक्त दवा आदि का सही समय व उचित मात्रा में प्रयोग विशेष लाभदायक होगा। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रो. श्रीराम सिंह व प्रो. गुरू प्रसाद सिंह ने किसानों को उन्नत फसल, उत्पादन व पशुपालन सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताये गये समस्याओं का समाधान भी बताया। बीएचयू में पहली बार स्थापित पशुपालन विभाग की अध्यक्ष प्रो. रमा देवी निमानपल्ली डेयरी व पशुओं के रख-रखाव, विभिन्न बीमारियों से बचाव की उपाय बतायीं। प्रो. अनिल सिंह ने फल-फूल एवं सब्जियों के उत्पादन की उन्नत विधि से किसानों को अवगत कराया तो प्रो. रमेश सिंह ने किसानों की कृषि सम्बन्धी समस्याओं का समाधान बताया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. गिरीश चन्द्र मिश्र व संचालन प्रो. ओपी मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो. आनन्द सिंह, प्रो. एके सिंह, डा. राजीव त्रिपाठी, प्रो. पीके सिंह, प्रो. गुरू प्रसाद, डा. रामकेवल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में जीनोम फाउण्डेशन के समन्वयक अरूण सिंह ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया।