हे साहेब खेते तक ना पहुँचत पानी , किसान की फरियाद सुन डीएम हुए सख्त

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने  मछलीशहर तहसील दिवस के उपरान्त लोहिया समग्र ग्राम जमुहर में चैपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी तथा मौके पर भौतिक सत्यापन भी किया। ग्रामींणों द्वारा बताया गया कि नहर में पानी टेल तक नही पहुचता है जिससे सिचाई में दिक्कत होती है। इस संबंध विकासखण्ड अधिकारी को निर्देश दिया कि जाँचकर कार्यवाही से अवगत करायें। मछलीशहर स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मु0चि0अ0 को निर्देश दिया कि जाॅंचकर आवश्यक कार्यवाही करें। गांव में सोलर लाइट न लगने/खराब होने की शिकायत पर पी0ओ0 नेडा के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायतों पर विकास यादव अवर अभियंता को अवैध कनेक्शन हटाने के साथ ही कार्यवाही करने तथा वैद्य कनेक्शन देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
       इसके उपरान्त जिलसाधिकारी ने सिकरारा विकासखण्ड के लोहिया ग्राम कन्धरपुर में शिकायतों का भौतिक निरीक्षण किया तथा शिकायतों पर खण्ड विकास अधिकारी, ग्रामप्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0एन0रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0आई0ए0खान, कल्याण विभाग के अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, उप जिलाधिकारी मछलीशहर अमरपाल, तहसीलदार मछलीशहर, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2682126353742390855

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item