मासूम बच्चों के सामने दरिंदों ने किया महिला से गैंगरेप
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_5693.html
वाराणसी. यूपी में गैंग रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला चंदौली का है। यहां एक विवाहिता के साथ छह लोगों ने उसके ही दो मासूम बच्चों के सामने गैंगरेप किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार की रात महिला किसी तरह अपने बच्चों के साथ उन शैतानों के चंगुल से भाग गई। इसके बाद वह कोतवाली पहुंची और रिर्पोट लिखवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं।
यह महिला रानी (बदला हुआ नाम) वाराणसी की रहने वाली है। कुछ दिनों से रानी और उसका पति मनोज (बदला नाम ) चंदौली के दुल्हीपुर गांव में रह रहे हैं। महिला का पति ऑटो चलाता है। रानी ने बताया कि कुछ दिनों पहले पड़ोसियों से बच्चों को लेकर विवाद हुआ था।
रानी के मुताबिक तीन लोग उसके घर आते हैं और कहते हैं कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है। उसके बाद वे लोग इन्हें जैतपुरा ले जाते हैं। वहां इन तीनों को रात तक बांधकर रखा जाता है। फिर वहां से शिवपुर ले जाते हैं। वहां बच्चों के सामने ही वो छह लोग उसके साथ गैंगरेप करते हैं।