अब यूपी के शहरों में रात को बिजली कटौती नहीं

लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश के शहरों में रात को बिजली कटौती नहीं होगी। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने शहरों को रात की कटौती मुक्त रखने का निर्देश दिया है। अब जिला व मंडल स्तरीय शहरों में रात 11 से सुबह चार बजे तक कटौती नहीं होगी। गंावों, तहसीलों, जिला व मंडल मुख्यालयों की बिजली आपूर्ति के शेड्यूल में कोई कटौती न करने का निर्देश दिया है। उद्योगों को 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करने का निदेश है। तय शेड्यूल सुनिश्चित कराने के लिए बिजली अफसरों के साथ बैठक में पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने नया रोस्टर जारी किया है। मौसम में आए बदलाव के कारण माग में भारी कमी आई है और दो दिन पहले जो प्रतिबंधित माग 285 मिलियन यूनिट थी, वह अब घटकर 242 मिलियन यूनिट रह गई है। माग में कमी से निर्धारित शेड्यूल के घंटों में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को ग्रामीण व तहसील क्षेत्रों में 14 घंटे से अधिक, जिला व मंडल मुख्यालयों पर 23 घंटे से अधिक तथा महानगरों में लगभग 24 घंटे आपूर्ति की गई। उद्योगों में कोई कटौती नहीं की गई है। पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र ने मुख्य सचिव को बताया कि पिछले एक महीने में लखनऊ शहर में बिजली की आपूर्ति सुधारने के लिए 33.50 करोड़ रुपये के काम कराए गए हैं।

Related

खबरें 7168125713749128133

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item