बुक स्टाल की दबंगई को लेकर रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_5560.html
जौनपुर। स्थानीय रोडवेज के कर्मचारियों ने सोमवार को सुबह उस समय आक्रोशित होकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया जब उनके एक साथी की जमकर की गयी पिटाई की जानकारी उन्हंे हुई। उनका कहना है कि रोडवेज परिसर में स्थित कार्यशाला में कार्यरत उनके एक साथी को परिसर में ही स्थित बुक स्टाल संचालक सहित उसके भाईयों ने बुरी तरह से पीट दिया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। बताया गया कि कार्यशाला का कर्मचारी बीती रात परिसर के ही एक कोने में पेशाब कर रहा था कि तभी बुक स्टाल के संचालक डब्बू पाठक ने अपने दो अन्य भाइयों के साथ कर्मचारी को गाली देते हुये जमकर पीट दिया जिससे कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी को लेकर स्थानीय रोडवेज कर्मचारी संघ के नेतृत्व में परिसर व कार्यशाला के सभी कर्मचारियों ने परिसर में ही जमकर नारेबाजी करते हुये उसके खिलाफ विभाग के उच्चाधिकारियों से कार्यवाही करने की मांग किया। साथ ही परिसर से बुक स्टाल का लाइसेंस समाप्त करने की भी बात कही। कर्मचारियों का कहना है कि बुक स्टाल संचालक आये दिन पेशाब आदि करने के नाम पर लोगों को मारता-पीटता है तथा कभी-कभी तो पैसा भी ऐंठता है तथा रूपया न देने पर पानी मंगवाकर पेशाब वाले स्थान को धुलवाता है।