यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह हुई ध्वस्त , बदमाशो ने दिन दहाड़े की दो पुलिस कर्मियों की हत्या
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_5451.html
लखनऊ. यूपी में कानून-व्यवस्था की इन दिनों जमकर धज्जियां उड़ रही है। प्रदेश में आम जनता तो क्या पुलिस भी महफूज नहीं है। सोमवार को फिरोजाबाद में बदमाशों ने गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बदमाश फरार हो गए। इस मामले में आईजी एसके गुप्ता ने रामगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी अजय यादव और एसआई उमर फारुक को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक एक युवक से रुपए लूट कर भाग रहे आठ बदमाशों को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की थी। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें वहीं मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए इलाके की कॉम्बिंग कर रही है।
वहीं पुलिस अधिकारियों के विरोध में परिजनों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया। साथ ही एएसपी को हटाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि इतने लुटेरों से निपटने के लिए और पुलिसकर्मियों को क्यों नहीं भेजा गया? घटना फिरोजाबाद के रामगढ़ थाने की है। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ हैं।
इस मामले में आईजी एसके गुप्ता ने रामगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी अजय यादव और एसआई उमर फारुक को सस्पेंड कर दिया है। मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों ने एएसपी को भी सस्पेंड करने की मांग की है। परिजनों एसओ अजय यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मामले में पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई है। वे इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
धीरे-धीरे ये मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की जीप फूंक दी। साथ ही पत्थरबाजी भी की। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिसवालों की हत्या के बाद फिरोजाबाद में सरकारी बसों में तोड़फोड़ करते प्रदर्शनकारी को रोकने गए आगरा रेंज के डीआईजी विजयमीणा पथराव में बुरी तरह से घायल हो गए। इससे पहले वह मुरादाबाद में भी एसएसपी रहे हैं।
धीरे-धीरे ये मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की जीप फूंक दी। साथ ही पत्थरबाजी भी की। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिसवालों की हत्या के बाद फिरोजाबाद में सरकारी बसों में तोड़फोड़ करते प्रदर्शनकारी को रोकने गए आगरा रेंज के डीआईजी विजयमीणा पथराव में बुरी तरह से घायल हो गए। इससे पहले वह मुरादाबाद में भी एसएसपी रहे हैं।
फिरोजाबाद में मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
इसकी घोषणा वाराणसी सीएम अखिलेश ने कैबिनेट पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंघ
के लड़के के तिलक समारोह में कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले की जांच
करवाई जाएगी।