आठ वर्ष में जनता को सुपुर्द नहीं हुआ स्टेडियम
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_5402.html
महराजगंज (जौनपुर): आठ वर्ष पूर्व चरियाही गांव में स्वीकृत स्टेडियम अभी तक जनता को सुपुर्द नहीं किया जा सका है। जिससे आज तक खेलकूद की गतिविधि प्रारम्भ नहीं हो सकी है। युवा कल्याण विभाग को स्टेडियम हस्तांतरित न होने के कारण युवा खिलाड़ियों में असंतोष व्याप्त है।
सन् 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने चरियाही गांव में स्टेडियम बनाने की घोषणा किया। लगभग 55 लाख रुपया स्वीकृत भी कर दिया गया, किंतु आज तक आठ वर्ष में स्टेडियम बनकर न तो तैयार हुआ और न ही जनता को सुपुर्द किया गया। पूर्व विधायक उमाशंकर यादव ने चार माह पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्टेडियम जनता को सुपुर्द करने की मांग किया। इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। युवा कल्याण विभाग एक बार बिना हस्तांतरण के ब्लाक ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित करा चुका है। ब्लाक प्रमुख रमापति यादव ने बताया कि इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से पत्राचार किया गया किंतु बात नहीं बनी।