हत्यारोपी की गिरफ्तारी को ग्रामीणों ने घेरा थाना

जौनपुर : आरा गांव में दस जून को हुई हौसला राय की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाने का घेराव किया। पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया। आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। सुबह आठ बजे माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में ग्रामीण गौराबादशाहपुर थाना पहुंचे। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गौराबादशाहपुर पुलिस दस जून को हुए गांव निवासी हौसला राय की लाठी से पीट-पीटकर हत्या करने वालों का बचाव कर रही है। इसके चलते हत्यारोपी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। यहां तक आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने कुछ हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। आधा घंटा बाद थानाध्यक्ष ने दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। विदित हो कि दस जून को आरा गांव में अंधविश्वास का विरोध करने के कारण हौसला राय की कथित ओझा और उसके समर्थकों द्वारा लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई राजदेव राय ने कथित ओझा सुभावती यादव व उसके पति कैलाश यादव तथा चार अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया था। राजदेव राय का आरोप था कि हत्या के समय ग्राम प्रधान रोहित राजभर भी मौजूद थे। थानाध्यक्ष रोहित को 10 जून को ही पूछताछ के लिए थाने ले आए किंतु बाद में छोड़ दिया था।

Related

खबरें 3899808207142212045

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item