अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_5282.html
रामपुर (जौनपुर) : चौर गांव में शुक्रवार की सुबह अर्द्धविक्षिप्त अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आम के पेड़ से लटकी लाश देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर सीओ आरके चतुर्वेदी सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
विक्षिप्त राधेश्याम पटेल (55) की काफी दिनों से दवा चल रही थी। गुरुवार की सुबह से वह लापता था। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की किंतु उसका पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए बगीचे की तरफ गए तो आम के पेड़ से लटकता राधेश्याम का शव देख हक्के-बक्के रह गए। इसकी जानकारी होने पर वहां परिवार वालों के साथ गांव वाले भी जुट गए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा भी हरकत में आ गया। सीओ आरके चतुर्वेदी के अलावा तहसीलदार केडी शर्मा सहित रामपुर, नेवढि़या व सुरेरी के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया।
इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से उसके बाबत जानकारी भी ली।