अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रामपुर (जौनपुर) : चौर गांव में शुक्रवार की सुबह अ‌र्द्धविक्षिप्त अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आम के पेड़ से लटकी लाश देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर सीओ आरके चतुर्वेदी सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। विक्षिप्त राधेश्याम पटेल (55) की काफी दिनों से दवा चल रही थी। गुरुवार की सुबह से वह लापता था। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की किंतु उसका पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए बगीचे की तरफ गए तो आम के पेड़ से लटकता राधेश्याम का शव देख हक्के-बक्के रह गए। इसकी जानकारी होने पर वहां परिवार वालों के साथ गांव वाले भी जुट गए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा भी हरकत में आ गया। सीओ आरके चतुर्वेदी के अलावा तहसीलदार केडी शर्मा सहित रामपुर, नेवढि़या व सुरेरी के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से उसके बाबत जानकारी भी ली।

Related

खबरें 6069971525087966814

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item