जौनपुर पुलिस के निक्कमे पन्न के कारण आजमगढ़ की जनता ने किया चक्का जाम
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_5157.html
जौनपुर। जिलें के खेतासराय पुलिस के निक्कमें पन्न के कारण आज आजमगढ़ जिलें की सैड़कों जनता पुलिस के विरूध जामकर नोरबाजी करते हुए खेतासराय चैराहे पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। इस जाम के झाम के चलतें जौनपुर फैजाबाद मार्ग और आजमगढ़ खुटहन मार्ग करीब दो घंटे तक जाम रहा। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम शाहगंज सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस और प्रशानिक अधिकारी काफी देर तक जाम समाप्त करनें के लिए कड़ी मशकत करते रहे लेकिन जनता अपनें ही मांग पर अड़ी रही। अंत में धरना स्थल पर ही एफआईआर दर्ज होनें के बाद जाम समाप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव के निवासी विजय बिन्द और बासुदेव बिन्द के बीच घर पर छप्पर रखनें को लेकर विवाद चल रहा था। 13 जून की रात में बासुदेव पक्ष के लोग लाठी डण्डे लेकर विजय के घर पर धावा बोलकर उनकी पत्नी प्यारी देवी पुत्र सुभाष संजय और अपनी बहन के घर आया आजमगढ़ जिलें के फूलपुर गांव निवासी रविन्द्र बिन्द को जमकर पीटा था। इस वारदात में रविन्द्र को गम्भीर चोटे आयी थी। जिसके कारण जौनपुर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने ंबीएचयू रेफर कर दिया था। इलाज के दरम्यान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। कल देर रात पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालें उसका शव लेकर आजमगढ़ पहुंचे इधर विजय ने इसकी सूचना थाने पर देकर हत्या का मुदमा दर्ज करानें पहुंचें तो वहां पर मौजूद सिपाहियों उसे गाली गलौज देते हुए भाग दिया।
थाने से भगाने की सूचना आजमगढ़ पहुंची आक्रोशित जनता शव लेकर करीब 10 बजे खेतासराय चैराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। प्रर्दशनकारियों का अरोप था कि पुलिस हत्यारों से पैसा लेकर इस मामले को दबा रही है। शव लेकर प्रर्दशन की खबर मिलते ही जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसडीएम शाहगंज पदुम्य सिंह सीओं सगीर अहमद समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जाम समाप्त कराने के लिए इस उमस भरी गर्मी में करीब दो घंटे तक खून पसीना बहाया। उधर प्रर्दशनकारी हत्या का मुदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। करीब 12 बजे चैराहे पर स्थित पुलिस बुथ पर चार आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया तब कही जाकर जाम समाप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव के निवासी विजय बिन्द और बासुदेव बिन्द के बीच घर पर छप्पर रखनें को लेकर विवाद चल रहा था। 13 जून की रात में बासुदेव पक्ष के लोग लाठी डण्डे लेकर विजय के घर पर धावा बोलकर उनकी पत्नी प्यारी देवी पुत्र सुभाष संजय और अपनी बहन के घर आया आजमगढ़ जिलें के फूलपुर गांव निवासी रविन्द्र बिन्द को जमकर पीटा था। इस वारदात में रविन्द्र को गम्भीर चोटे आयी थी। जिसके कारण जौनपुर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने ंबीएचयू रेफर कर दिया था। इलाज के दरम्यान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। कल देर रात पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालें उसका शव लेकर आजमगढ़ पहुंचे इधर विजय ने इसकी सूचना थाने पर देकर हत्या का मुदमा दर्ज करानें पहुंचें तो वहां पर मौजूद सिपाहियों उसे गाली गलौज देते हुए भाग दिया।
थाने से भगाने की सूचना आजमगढ़ पहुंची आक्रोशित जनता शव लेकर करीब 10 बजे खेतासराय चैराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। प्रर्दशनकारियों का अरोप था कि पुलिस हत्यारों से पैसा लेकर इस मामले को दबा रही है। शव लेकर प्रर्दशन की खबर मिलते ही जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसडीएम शाहगंज पदुम्य सिंह सीओं सगीर अहमद समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जाम समाप्त कराने के लिए इस उमस भरी गर्मी में करीब दो घंटे तक खून पसीना बहाया। उधर प्रर्दशनकारी हत्या का मुदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। करीब 12 बजे चैराहे पर स्थित पुलिस बुथ पर चार आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया तब कही जाकर जाम समाप्त हुआ।