व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ तो खैर नही : डीएम
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_5148.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में कर-करेत्तर की विभागवार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्टैम्प तथा पंजीकरण,आबकारी, ब्यापारकर, मनोरंजनकर, नगरपालिका शाहगंज,जौनपुर,मंबादशाहपुर, विद्युत कर तथा शुल्क, नजूल, श्रम, बाट एवं माप विभागों की मासिक अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। स्टैम्प पंजीकरण में वार्षिक लक्ष्य 11540 के सापेक्ष 1602.38 लाख रू0, आबकारी में वार्षिक लक्ष्य 21228 के सापेक्ष 2666.32 लाख ,ब्यापारकर में अद्यतन 1671.34 लाख, परिवहन कर में 815.66 लाख, विद्युत कर तथा शुल्क में वार्षिक लक्ष्य 19358.46 लाख के सापेक्ष 1986.94 लाख, मनोरंजनकर में 81 लाख के सापेक्ष 6.53 लाख की वसूली की गयी।जिलाधिकारी ने ब्यापार की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि ब्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायतें आये दिन प्राप्त हो रही हैं इसे तत्काल बन्द किया जाना चाहिए अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। मनोरंजनकर की वसूली में तेजी लाने तथा मण्डी में टैक्स चोरी रोकने व लक्ष्य से कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सुधार लाने का निर्देश दिया। नगरपालिका की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर में साफ-सफाई ,शुद्ध पेयजल, विद्युत आदि पर अधिक ध्यान देने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिया।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यालय में साफ-सफाई पर ध्यान दें तथा कार्यालय से बाहर फील्ड में जाकर आम जनता की शिकायतों को संज्ञान में लें तथा उसका हर सम्भव तत्काल निराकरण करें। जनता में यह संदेश जाना चाहिए कि वास्तव में कार्य हो रहा है। केवल आंकड़ेबाजी से कार्य नही होगा। कार्य न करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पांच वर्ष से अधिक एक ही स्थान व पटल पर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी की सूची पदनाम सहित उन्हें दो दिन के अन्दर उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही मण्डी सचिवों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिवस की कार्य डायरी तैयार करें तथा उससे मुझे अवगत कराते रहे।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, जिला आबकारी अधिकारी देवनारायन दूबे, मण्डी सचिव मनीष सिंह, आर0पी0तिवारी, ए0आर0टी0ओ0 वी0के0सिंह, राजीव सिंह मनोरंजनकर निरीक्षक, डा0 रामप्यारे अपर मु0चि0अ0, आर0ए0रमन डीडीसी, आर0बी0सिंह एस0ओसी., ब्यापारकर से मोनू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यालय में साफ-सफाई पर ध्यान दें तथा कार्यालय से बाहर फील्ड में जाकर आम जनता की शिकायतों को संज्ञान में लें तथा उसका हर सम्भव तत्काल निराकरण करें। जनता में यह संदेश जाना चाहिए कि वास्तव में कार्य हो रहा है। केवल आंकड़ेबाजी से कार्य नही होगा। कार्य न करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पांच वर्ष से अधिक एक ही स्थान व पटल पर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी की सूची पदनाम सहित उन्हें दो दिन के अन्दर उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही मण्डी सचिवों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिवस की कार्य डायरी तैयार करें तथा उससे मुझे अवगत कराते रहे।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, जिला आबकारी अधिकारी देवनारायन दूबे, मण्डी सचिव मनीष सिंह, आर0पी0तिवारी, ए0आर0टी0ओ0 वी0के0सिंह, राजीव सिंह मनोरंजनकर निरीक्षक, डा0 रामप्यारे अपर मु0चि0अ0, आर0ए0रमन डीडीसी, आर0बी0सिंह एस0ओसी., ब्यापारकर से मोनू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।