पुजारी की हत्या कर बीच शहर फंदे से लटकाया
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_498.html
वाराणसी नगर का अति व्यस्त इलाके गोलगड्डा क्षेत्र में मंदिर में पूजा पाठ करने वाले एक पुजारी की किसी ने हत्या कर दी।
घटनाक्रम के मुताबिक राधेश्याम पाठक छोटे मोटे मंदिरों बंजारों की तरह घूम घूमकर पूजा-पाठ किया करते थे। आज तड़के कतिपय बदमाशों ने सिर कूचकर हत्या कर दी। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली इस घटना में बदमाशों ने अधेड़ पुजारी के शव को लबे सड़क एक धरन पर फंदे के सहारे लटका दिया। भोर में यह दृश्य देख लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश उतरवाई। इसके बाद मामले की जाच शुरू कर दी गई है। आदमपुर थाना घटनास्थल से महज सौ मीटर दूर है।