गरीबों के लिए लगी किसान पंचायत
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4795.html
मड़ियाहूं (जौनपुर) : स्थानीय तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से किसानों, मजदूरों व गरीबों की समस्या को लेकर विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।
भाकियू कार्यकर्ताओं नें कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार करते हुए किसानों को 24 घंटे आपूर्ति कराई जाय। किसानों को सस्ते दामों पर धान का बीच व खाद उपलब्ध कराया जाय। सभी नहरों में तत्काल पानी छोड़ा जाय। किसानों द्वारा दी गई शिकायतों का निस्तारण तहसील व थानों पर नियमानुसार किया जाय। किसानों को 1500 रुपये मासिक पेंशन, 2002 की बीपीएल सूची निरस्त कर 2014 की नई सूची बनाई जाय।
चयनित राममनोहर लोहिया गांवों में आवास, हैंडपंप व शौचालयों के वितरण में की गई अनियमितता की जांच हो। भूमि माफियाओं द्वारा गरीबों की भूमि पर अवैध ढंग से किए जा रहे कब्जे को खाली कराया जाय। गरीब पात्र व्यक्तियों को वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन दिया जाय। सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अंर्तगत बरसठी ब्लाक वघनरी ओछापुर, खुंदनपुर, सलारपुर के कोटेदार द्वारा मई 2014 में राशन चीनी व मिट्टी का तेल वितरण न करने के संबंध में जांच हो।
इस मौके शिव प्रताप, शैलेश वर्मा, असर्फी लाल, राजबली, सरोज आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राजनाथ यादव व संचालन विनोद मौर्य ने किया।