जनपद में प्रतिभा की कमी नहीं: उर्मिला दीक्षित
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4763.html
जौनपुर। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा चाहे जिस तरीके का हो, वह निखरकर सामने आ ही जाती है। जनपद में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन जरूरत है बस उसे निखारने की। उक्त बातें ओलन्दगंज तिराहे पर स्थित एक भवन में खुले डिसेंट डांस क्लासेज का गुरूवार को उद्घाटन करते हुये समाजसेविका उर्मिला दीक्षित ने फीता काटकर किया। इसके पहले उन्होंने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ किया। तत्पश्चात् उन्होंने क्लासेज के संचालक नितिन दीक्षित के इस कदम की सराहना करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर आये अतिथियों का स्वागत मोनू व पवन ने किया जबकि सभी आगंतुकों के प्रति आभार संचालक नितिन दीक्षित ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक धीरज सिन्हा, प्रिया, शालिनी, मुरारी गुरू, राहुल, सूरज, अमर, आदर्श, आकांक्षा, साधना, शिवांगी, विनीत शुक्ला, मंगला प्रसाद तिवारी, सुशील वर्मा एडवोकेट, पत्रकार अजय पाण्डेय सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।