प्रेमी ने ही किया था रेनू का कत्ल

 जौनपुर पुलिस ने रेनू मर्डर मिस्ट्री केश का वर्क आउट कर दिया है । रेनू की हत्या  उसके प्रेमी अनुपम गौतम ने प्यार में धोखा मिलने के कारण किया था । मर्डर करने से पहले अनुपम ने रेनू के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया उसके बाद उसे अपने साथ भागने का हुक्म दिया । जब रेनू ने भागने से इन्कार किया तो उसने बेहरमी से गला रेतकर हत्या कर दिया ।
 पुलिस के अनुसार रेनू और अनुपम की लव स्टोरी पिछले तीन वर्षो से चल रही थी । जब इन दोनों  के सम्बन्ध के बारे में दोनों परिवार के लोगो को हुआ तो दोनों की शादी तय कर दिया । लेकिन शादी की तारीख करीब  आते  ही रेनू के घर वालों को पता चला कि प्रेमी अनुपम के पैर में बोन टीवी की शिकायत है । विमारी की जानकारी मिलते ही लड़की पक्ष के लोगों नें अनुपम से शादी करनें से मना करते हुए दूसरे लड़के से उसकी शादी तय कर दी। इसी 5 जून यानी आज रेनू की बारात आने वाली थी। अपने प्यार को पाने के लिए अनुपम 4 जून को उसके गांव पहुंच गया। बगल में दूसरे की एक बारात आयी हुई थी। उसी बहानें उसने रेनू कों फोन करके सुनसान इलाके में ले गया। पहले दोनो ने शारीरिक सम्बंध बनाया। उसके बाद अनुपम रेनू को अपनें साथ भागनें का दबाव बनाया जब उसनें इन्कार कर दिया तों उसकी गला काटकर हत्या कर दिया। 

Related

खबरें 3270631732659613678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item