अनियंत्रित वाहन पलटा, चौकिया माई ने दर्शनार्थियों की बचायी जान !
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4454.html
जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के तेजीबाजार मोड़ पर दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो जीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो दर्शनार्थी घायल हो गए। वहीं जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बालिका समेत दो घायल हो गए।
धनियामऊ निवासी अरविंद कुमार बाजार के ही छह लोगों के साथ चौकिया धाम दर्शन कर वापस लौट रहे थे। तेजी बाजार मोड़ पर मोटर साइकिल अचानक पलट गई। जिसे बचाने के चक्कर में बोलेरो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। तेज रफ्तार होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। आनन-फानन में वाहन का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में सुषमा गुप्ता (22) व फूला देवी (42) घायल हो गईं। दोनों का उपचार बक्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।
नेवढि़या थाना क्षेत्र के चढ़ई ढेकहा गांव में मंगलवार की रात मोटर साइकिल की चपेट में आकर रूबी गुप्ता (12) पुत्री अशोक गुप्ता घायल हो गई। ग्रामीणों ने दौड़ाकर मोटर साइकिल सवार को पकड़ लिया।
दूसरी घटना में गौराबादशाहपुर के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पश्चिम जीप के धक्के से मोटर साइकिल सवार राजू गुप्ता (26) निवासी दुबरा बरदह घायल हो गया।