दो वर्ष हो गये मगर जला ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया

  जौनपुर। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही कहें या विभागीय अधिकारियों की मनमानी जिसके चलते गौराबादशाहपुर क्षेत्र के मगरावां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगा ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया जबकि उसे जले लगभग 2 वर्ष हो गये हैं। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो कई बार मौखिक एवं लिखित शिकायत की गयी लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। हालांकि बीते लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग जाने से बीच में कर्मचारी आये और कहे कि आज ठीक हो जायेगा, कल बदल दिया जायेगा लेकिन सभी के आश्वासन कोरा साबित हुये। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भइया लाल ने बताया कि कई बार इसकी लिखा-पढ़ी की गयी एवं जेई सहित अन्य को दूरभाष के माध्यम से बताया गया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है। कुछ मिलाकर अधिकारी व कर्मचारी बेलगाम हो गये हैं जो शिकायत को अनसुना करते हुये हर महीने बिजली उपयोग करने का बिल अवश्य भेज दे रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Related

खबरें 2426460113003277544

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item