खाना बनाते समय आग से झुलस कर किशोरी की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4298.html
खेतासराय(जौनपुर)।क्षेत्र के रानीमउ गाँव ननिहाल में आई शनिवार को खाना
बनाते समय आग से झुलस कर एक किशोरी की इलाज के लिए जौनपुर ले जाते समय
रास्ते में मौत हो गयी। खुटहन थाना क्षेत्र के नकवी गाँव निवासी फूलचन्द्र
गुप्ता की पुत्री प्रतिमा (16) आज सुबह अपने नानिहाल सीताराम गुप्ता के
यहाँ आयीँ थी।दोपहर में खाना बनाते समय आग उसके दुपट्टा में पकड़ लिया।
चीखपुकार सुनकर परिवार वाले दौड़ पड़े। तबतक वह आग की लपटों से पूरी तरह घिर
चुकी थी।किसी तरह आग बुझाने के बाद परिवार वाले उपचार के लिए जौनपुर ले जा
रहे थे। लेकिन प्रतिमा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घर वालों शव का अंतिम
संसकार कर दिया।