तीसरे बड़े मंगल को जगह-जगह हुआ भण्डारे का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_426.html
लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर सूबे की राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुन्दर पाठ का आयोजन हुआ तथा हर हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने ज्येष्ठ बड़े मंगल पर हुसैनगंज, विधानसभा मार्ग, प्रेस क्लब, हनुमान सेतु, अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, महानगर, जानकीपुरम्, राजाजीपुरम् सहित कई जगहों पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भक्तों ने प्रसाद वितरण किया तथा लोगों को शरबत व ठण्डा पानी पिलाकर गर्मी से राहत पहुंचाया। इसी क्रम में राम भक्त हनुमान गुणगान समिति लखनऊ के तत्वावधान में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, आजाद नगर, आलमबाग में पूरे ज्येष्ठ माह निरंतर चलने वाले श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमानाष्ठक पाठ के 120 घण्टे ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर पूरे हो गये। यह पाठ 15 मई को प्रारम्भ हुआ है जो 13 जून तक निरंतर रातों-दिन चलेगा। ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल होने के कारण आज मेंहदीपुर बालाजी की जोत के दर्शन व श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमानाष्ठक पाठ पढ़ने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर उमड़ी। समिति ने प्रातः आरती के उपरांत बूंदी और ठण्डे जल का वितरण श्रद्धालुओं को किया। समिति के सचिव राकेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि आज की आरती में सेण्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव शरण उपाध्याय व उनकी धर्मपत्नी के अलावा कैलाश यादव, परमानन्द मिश्रा, रामचन्द्र गुप्ता, श्याम मोहन, जितेन्द्र प्रसाद एडवोकेट, किरन बाला शर्मा, राकेश कृष्ण शर्मा, श्रीश शर्मा, जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुये। इसके अलावा अलीगंज हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में तांता लगा रहा और लोग हनुमान के जयकारे के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाते रहे और जगह-जगह पूड़ी, सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरण करते नजर आये। यही क्रम हनुमान सेतु, हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पर लगा रहा। इसी क्रम में हनुमान भक्तों ने राजधानी में जगह-जगह पर पूड़ी, सब्जी, बूंदी और लड्डू के प्रसाद का वितरण करते रहे और ठण्डा पानी व शरबत पिलाते रहे। हनुमान भक्त जेपी यादव, कैलाश रावत, केशव प्रसाद, पप्पू मिश्रा, रविन्द सहित तमाम लोगों ने राहगीरों को ठण्डा पानी, बूंदी और पूड़ी सब्जी खिलाकर जय बजरंग बली का नारा लगाते दिखायी दिये।
इसी क्रम में कैसरबाग स्थित एबीसी काम्प्लेक्स में पत्रकार राजीव जायसवाल द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर श्री जायसवाल स्वयं अपने हाथों से हनुमान भक्तों, राहगीरों आदि को प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी, बूंदी के लड्डू आदि का वितरण करते नजर आये। इसके पहले आयोजन समिति द्वारा भण्डारे स्थल का आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार राजीव जायसवाल, उषा देवी, सरिता जायसवाल, आर. जायसवाल, शुभम जायसवाल, आयुष जायसवाल, राजेश जायसवाल सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
इसी क्रम में कैसरबाग स्थित एबीसी काम्प्लेक्स में पत्रकार राजीव जायसवाल द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर श्री जायसवाल स्वयं अपने हाथों से हनुमान भक्तों, राहगीरों आदि को प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी, बूंदी के लड्डू आदि का वितरण करते नजर आये। इसके पहले आयोजन समिति द्वारा भण्डारे स्थल का आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार राजीव जायसवाल, उषा देवी, सरिता जायसवाल, आर. जायसवाल, शुभम जायसवाल, आयुष जायसवाल, राजेश जायसवाल सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।