रविशंकर प्रसाद को केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने पर हर्ष
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4226.html
जौनपुर। श्री चित्रगुप्त सभा की मासिक बैठक गत दिवस श्री चित्रगुप्त धर्मशाला रूहट्टा में अध्यक्ष बांके लाल की अध्यक्षता में हुई जहां भाजपा की अभूतपूर्व सफलता, पूर्ण बहुमत से मोदी की सरकार बनने, प्रधानमंत्री पद के लिये नरेन्द्र मोदी को शपथ लेने एवं उनके सफल कदम के लिये हर्ष व्यक्त करते हुये एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में अपने समाज के रविशंकर प्रसाद को शामिल किये जाने पर केन्द्र सरकार को बधाई दिया और अपने समाज के भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के प्रयास की सराहना किया। इसी क्रम में धर्मशाला की ऊपरी मंजिल के शीघ्र निर्माण पर भी गहनता से चर्चा की गयी। इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, श्यामल कांत श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रसाद, दयाल सरन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा, ओम प्रकाश, डा. जितेन्द्र, आमोद सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव, डा. मनमोहन श्रीवास्व, श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।