सीएम के दौरे को लेकर परेशान जिम्मेदार
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4146.html
जौनपुर : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शुरू हुए जिलों में दौरे का खौफ बुधवार को सभी विभाग के कार्यालयों में देखने को मिला। प्राय: कुर्सी छोड़ गायब रहने वाले कर्मचारी भी कामकाज पूर्ण करने में जुटे रहे।
गौरतलब हो कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री के दौरे संबंधित सूचना जिले में आई। प्रमुख सचिव के आए पत्र के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी विभागों के अधिकारियों को सचेत कर दिया। जिसका असर सुबह देखने को मिला। निर्धारित समय पर अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए। अधिकारी मासिक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने चले गए। संबंधित पटल के बाबू भी अपने कामकाज को पूर्ण कराने में जुट गए। मुख्यमंत्री के आने का खौफ अधिकारियों और कर्मचारियों पर दिनभर छाया रहा। कामकाज निबटा रहे कर्मचारी मुख्यमंत्री के दौरे की आपस में चर्चा करते रहे। अधिकांश पटल के बाबू उच्चाधिकारियों से बातचीत के दौरान सीएम का लोकेशन पूछते नजर आए।