डीएम ने बीएसपीएम योजना का किया शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4.html
जौनपुर। आज पुर्वान्ह 10 बजें कलेट्रट सभागार परिसर में जिला अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ विटामिन ए की खुराक 09 माह से 59 माह तक के बच्चो को पिला कर किया। यह कार्यक्रम पुरे जिले में 04 जून से 30 जून 2014 तक चलाया जायेगा। ईसके पिलाने से रोगो से लड़ने कि क्षमता में वृद्वि, रतौधि से बचाव, कुपोषण से बचाव, नियमित टिका करण के दौरान लक्षित बच्चो का अच्छादन, आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग से बच्चो में मानसिक विकलांगता में कमी 05 वर्ष से कम आयु के बच्चो कंे मृत्यु दर में कमी होती है। जिलाधिकारी ने समस्त जनता से अपील किया हैं कि अपने बच्चो को वीटामिन ए कि खुराक पिलाकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाये। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रसन्न कुमार सी0 डी0 ओ0 पी0 सी0 श्रीवास्तव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आई0 एन0 तिवारी डा0 राम प्यारे डा0 सतनरायन, डा0 आरसलान विनीत कुमार एम पी सिंह अस्वनी जायसवाल अजय कुमार सिंह देव कान्त शर्मा आदि मौजुद रहे।