सच्चे मन से मानी गई मनौती पूरी करते हैं तलेश्वर महादेव

तेजीबाजार (जौनपुर): सैकड़ों वर्ष पूर्व सहोदरपुर में तलेश्वर महादेव का शिवलिंग प्रकट हुआ था। ग्रामीणों की नजर जब शिवलिंग पर पड़ी तो वहां एक मंदिर बना दिया। धीरे-धीरे तलेश्वर महादेव के प्रति ग्रामीणों की आस्था दृढ़ होती गई। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मुरादें यहां पूरी होती हैं। गांव के निवासी मुंबई के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने 2010 में इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाकर यहां गणेश, राम दरबार, मां दुर्गा का भव्य मंदिर बनवाया। तब से प्रति वर्ष 14 जून को मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। जनश्रुतियों के अनुसार जब कभी गांव में सूखा पड़ता है तो ग्रामीण मंदिर पर मानस पाठ एवं भंडारे का आयोजन करते हैं तो वर्षा जरूर होती है। ग्रामीणों का कहना है कि तलेश्वर महादेव की कृपा से गांव में कभी कोई दैवीय/प्राकृतिक आपदा नहीं आई। गांव के ही चंद्रशेखर सिंह को दर्शन पूजन के द्वारा संतान प्राप्ति की बात ग्रामीणों ने बताई। मंदिर पर एक तालाब का निर्माण हुआ है। पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने मंदिर पर पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए 35 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। कृपाशंकर सिंह व उनकी पत्नी मालती सिंह इस मंदिर के संस्थापक व श्यामराज सिंह व्यवस्थापक हैं।

Related

खबरें 4827731921887397398

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item