विश्व शांति के लिये गायत्री प्रज्ञामण्डल में हुआ गायत्री मंत्र का जाप

जौनपुर। गायत्री प्रज्ञामण्डल-महिला मण्डल जज कालोनी के पवित्र प्रांगण में हमेशा की तरह इस बार भी जून माह के द्वितीय शनिवार को पावन अखण्ड दीप के समक्ष सवा लाख गायत्री मंत्र का जाप हुआ जिसका उद्देश्य विश्व शांति व अनीति, अन्याय एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना है। प्रातः 5 बजे से शुरू कार्यक्रम सायं 6 बजे तक चला जहां इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मिश्र ने कहा कि जिस प्रकार प्रतिदिन स्नान करने से हमारा शरीर स्वच्छ रहता है, ठीक उसी प्रकार जप व ध्यान हमें प्रतिदिन करना चाहिये जिससे हम सांसारिक अज्ञान से मुक्त होकर ज्ञान का प्रकाश पायें। इस अवसर पर तमाम लोगों ने उपस्थित होकर पूरी तन्मयता से जाप किया। इसी क्रम में रविवार को प्रातः 7 बजे से साप्ताहिक पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयेाजन हुआ जहां सैकड़ों ने पूर्ण निष्ठा व समर्पित भाव से हिस्सा लिया। इस दौरान साधिका इन्दू राय व गायत्री राय ने अपने भक्ति भजनों से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर यज्ञाचार्य देशबंधु पद्माकर मिश्र ने कहा कि निरन्तर यज्ञ से व्यक्ति व समाज में सत्प्रवृत्तियों का संवर्धन व दुष्प्रवृत्तियों का उन्मूलन होता है। उन्होंने बताया कि 20, 21 व 22 जून को गायत्री प्रज्ञा मण्डल के पावन प्रांगण में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित है जिसको शांतिकुंज हरिद्वार से आयी ऋषियों की टोली द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर गीता सिंह, किरन सिंह, कमरून्निशा, खुशबू सिंह, मैन बहादुर, वीरेन्द्र बहादुर, देवेन्द्र राय, निर्मला राय, सतीश मौर्य, निर्मला प्रजापति, मुस्कान सेठ, गंगोत्री साहू, चमेला सोनकर उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6128523309719264993

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item