साई बाबा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3888.html
सिकरारा (जौनपुर): चकशिवरामगिरी बभनौली गांव स्थित सार्वजनिक साईं बाबा मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस पर शनिवार को निकली साईं पालकी शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर साईं बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा रहा। यात्रा से पूर्व साईं प्रतिमा का भव्य श्रृंगार कर वस्त्र पहनाया गया। पूर्व में रामचरितमानस का पाठ हुआ।
मंदिर से दिन में एक बजे से गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए सैकड़ों भक्त साईं बाबा की पालकी यात्रा कंधे पर रखकर गांव के प्रमुख मंदिरों पर चक्रमण करने के बाद दुदौली, सैदपुर, गुलजारगंज बाजार तक यात्रा निकालने के बाद पुन: मंदिर पर पहुंचे। जहां मंदिर के पुजारी गिरिजा शंकर मिश्रा ने मुख्य यजमान सूर्यनाथ चौरसिया व राजकुमार चौरसिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हवन पूजन किया। देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पवन चौरसिया, शिव कुमार, गोकुल प्रसाद चौरसिया, राज कुमार, मथुरा प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व भक्तगण मौजूद रहे।