पेड़ पर लटकता मिला युवक-युवती का शव, इलाके में हड़कंप

देवरिया. यूपी में रेप और हत्या जैसी घटनाएं यूपी सरकार के लिए लगातार चुनौती बनती जा रही हैं। बदांयू,बरेली और पीलीभीत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आ गया। गुरुवार की सुबह देवरिया के पिपरा गांव में एक युवक-युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। आशंका जाताई जा रही है कि दोनों की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला तरकुलवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का है। गुरुवार सुबह गांव के बाहर एक आम पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी पाई गई। शवों की शिनाख्‍त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस का आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लोगों ने गांव से दूर एक खेत में पेड़ से लटकी हुए दो शव देखें। दोनो के मुंह में पोलोथिन और कपड़ा ठुसा हुआ मिला। पुलिस इस मामले को आत्महत्या नहीं मान रही है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी।

Related

खबरें 8601265432593396205

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item