भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता अनशन पर
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3775.html
जौनपुर : चकबंदी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं का अनशन सोमवार को हंगामे में बदल गया। सोमवार को चकबंदी अधिकारी सुधीर राय के पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि अधिकारी की तरफ से किसी भी मामले में लापरवाही बरती जाती है। इस दौरान अधिकारी के पक्ष में अधिवक्ताओं का दूसरा गुट आमने-सामने हो गया।
करीब एक सप्ताह से चकबंदी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर वकील अनशन पर बैठे थे। जिनके समर्थन में पूर्व बार महामंत्री जयंती प्रसाद व अन्य बार पदाधिकारी थे। सुबह चकबंदी अधिकारी सुधीर राय जब कार्यालय पहुंचे तो वकील विरोध करने लगे। किसी तरह पुलिस ने बीच-बचाव कर अधिकारी को बाहर निकाला। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उस अधिकारी का स्थानांतरण नहीं होगा तब तक अनशन चलता रहेगा।