कर्ज डूबे व्यक्ति ने पत्नी के ऊपर दूध फेंकर खुद झूल गया फासी के तख्ते पर
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3595.html
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र घमौर गांव में कर्ज में डूबे एक
व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर खौलता हुआ दूध फेकने के बाद खुद फसी लगाकर
आत्म हत्या कर लिया है उसकी पत्नी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा ।
उधर गांव में मातम पसरा है स्थानीय नागरिको ने चंदा जुटाकर अंतिम सस्कार कर
किया।
जौनपुर के सरायखाजा थाना क्षेत्र के घमौर गांम के निवासी मन्ना लाल राम यादव की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक थी। इसके पास मात्र 15 विस्वा जमीन थी जिसमे 5 विसवा बेच दिया और बाकी बची जमीन को गिरवी रखकर अपने पांच बच्चो बच्चों के पालन पोषण और लड़कियों की शादी के लिए कई लोगों से कर्ज ले रखा था। सूदखोर उस पर पैसा वापस करनें का दबाव डाल रहे। कल शाम को भी एक सूदखोर उसके घर पहुंचकर पैसा वापस करनें का दबाव बनाया था। उसके बाद घर में पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। बात इतना बढ़ गया कि मन्ना नें पत्नी के ऊपर खौलता हुआ दूध फेकने के बाद खुद फासी के तख्ते पर झूल गया। आत्म हत्या और पत्नी की हत्या का प्रयास करनें की खबर मिलते ही पूरें गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोग आनन फानन में पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया उधर मन्ना का शव को फासी से उतार कर पुलिस को सूचना दियें बेगैर चंदा लगाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
उधर डीएम सुहास एलवाई ने आर्थिक तंगी को एक सिरे से नकारते हुए आपसी विवाद बताया है ।
जौनपुर के सरायखाजा थाना क्षेत्र के घमौर गांम के निवासी मन्ना लाल राम यादव की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक थी। इसके पास मात्र 15 विस्वा जमीन थी जिसमे 5 विसवा बेच दिया और बाकी बची जमीन को गिरवी रखकर अपने पांच बच्चो बच्चों के पालन पोषण और लड़कियों की शादी के लिए कई लोगों से कर्ज ले रखा था। सूदखोर उस पर पैसा वापस करनें का दबाव डाल रहे। कल शाम को भी एक सूदखोर उसके घर पहुंचकर पैसा वापस करनें का दबाव बनाया था। उसके बाद घर में पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। बात इतना बढ़ गया कि मन्ना नें पत्नी के ऊपर खौलता हुआ दूध फेकने के बाद खुद फासी के तख्ते पर झूल गया। आत्म हत्या और पत्नी की हत्या का प्रयास करनें की खबर मिलते ही पूरें गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोग आनन फानन में पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया उधर मन्ना का शव को फासी से उतार कर पुलिस को सूचना दियें बेगैर चंदा लगाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
उधर डीएम सुहास एलवाई ने आर्थिक तंगी को एक सिरे से नकारते हुए आपसी विवाद बताया है ।