एसएसओ की लापरवाही से लाइनमैन झुलसा, हालत नाजुक
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3583.html
शट डाउन के बाद भी एसएसओ ने चालू कर दी थी बिजली
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र गुड़बड़ी के एसएसओ की लापरवाही से शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर उतार रहा लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया जो आज जीवन व मौत से जूझ रहा है। मालूम हो कि क्षेत्र के अतरडीहा गांव में क्षेत्रीय लाइनमैन सूबेदार व घनश्याम जला ट्रांसफार्मर उतारने पहुंचे जहां घनश्याम ने अपने मोबाइल से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र गुड़बड़ी के एसएसओ जितेन्द्र यादव के मोबाइल नम्बर 9410207925 पर फोन करके शट डाउन मांगा। एसएसओ ने शट डाउन देते हुये बिजली काट दिया। इधर दोनों लाइनमैन खम्भे पर चढ़ गये और अपने को रस्सी से बांध लिये। दोनों ट्रांसफार्मर खोलने के बाद जम्फर खोलने लगे कि तभी एसएसओ जितेन्द्र ने बिजली चालू कर दिया। इससे घनश्याम तो नीचे गिर पड़ा जबकि सूबेदार बिजली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। क्षेत्रीय लोगों की मदद से उसे शाहगंज स्थित राजकीय पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर आक्रोशित ग्रामीण 3 किमी दूर स्थित विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे जहां एसएसओ मोबाइल से बात करने में मशगूल दिखे। इससे से क्षुब्ध ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। एसएसओ के इस लापरवाही से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। उधर सूबेदार की हालत गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा है।
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र गुड़बड़ी के एसएसओ की लापरवाही से शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर उतार रहा लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया जो आज जीवन व मौत से जूझ रहा है। मालूम हो कि क्षेत्र के अतरडीहा गांव में क्षेत्रीय लाइनमैन सूबेदार व घनश्याम जला ट्रांसफार्मर उतारने पहुंचे जहां घनश्याम ने अपने मोबाइल से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र गुड़बड़ी के एसएसओ जितेन्द्र यादव के मोबाइल नम्बर 9410207925 पर फोन करके शट डाउन मांगा। एसएसओ ने शट डाउन देते हुये बिजली काट दिया। इधर दोनों लाइनमैन खम्भे पर चढ़ गये और अपने को रस्सी से बांध लिये। दोनों ट्रांसफार्मर खोलने के बाद जम्फर खोलने लगे कि तभी एसएसओ जितेन्द्र ने बिजली चालू कर दिया। इससे घनश्याम तो नीचे गिर पड़ा जबकि सूबेदार बिजली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। क्षेत्रीय लोगों की मदद से उसे शाहगंज स्थित राजकीय पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर आक्रोशित ग्रामीण 3 किमी दूर स्थित विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे जहां एसएसओ मोबाइल से बात करने में मशगूल दिखे। इससे से क्षुब्ध ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। एसएसओ के इस लापरवाही से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। उधर सूबेदार की हालत गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा है।