चार्जसीट में कमी के कारण छूट जाते है मुलजिम : सुहास एलवाई
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3582.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्य की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों से कहा कि मुल्जिम को पुलिस पकड़कर न्यायालय के हवाले कर देती है परन्तु चार्जसीट में कमी होने का लाभ उठाते हुए मुल्जिम छूट जाते है। उन्होंने महिला उत्पीड़न आदि मामलों में गम्भीर होकर चार्जसीट दाखिल करने का निर्देश दिया जिससे कि मुल्जिम को सजा मिल सके व पीडि़ता को न्याय मिल सके। इस अवसर पर ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कमलाकान्त मिश्र, अभियोजन अधिकारी शारदा प्रसाद सिंह, लक्ष्मीकान्त मिश्र, शिव प्रसाद, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेन्द्र प्रसाद यादव,सहायक डी0जीसी0 लक्ष्मीशंकर यादव, जिला शासकीय अधिवक्ता के0पी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।