लूट की घटना के खुलासे के लिये पुलिस सफेदपोश शरणदाताओ पर भी लगाई .निग़ाहें
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3156.html
विवेक कुमार
शाहगंज (जौनपुर )बीते सोमवार सुबह
एच.डी.एफ.सी. बैंक के गेट से बैंक के कर्मचारी व गॉर्ड से 24. 5 लाख रुपये
लूट की घटना के खुलासे के लिये पुलिस सफेदपोश शरणदाताओ पर भी निग़ाहें लगाये
हुए है। पुलिस को अंदेशा है कि क्षेत्र के का कोई येसा सफेदपोश अपराधियो
से अवश्य मेला होगा। जिसने घटना के पूर्व और लूट के बाद शरण देने का काम
किया।
बता दे कि बीते सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे बैंक के गेट के
सामने दुःसाहसिक ढ़ंग से फायरिंग करते हुए बदमाश व्यापारी से इकठ्ठा होकर
जमा होने आये वैन में 24.5 लाख रुपये से भरा बैग व बैक के गार्ड चन्द्रभान
तिवारी का बंदूक लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर शाहगंज के
प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और बदमाशो की धरपकड़ के लिये क्षेत्र के हर
चौक पर घेरा बंदी की गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगा। वही नागरिको का
कहना है। घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार बदमाशो के हाथ में दो नली बंदूक
भी देखी गई। घटना के करीब १५ मीनट के बाद पहुंची पुलिस ने बदमाशो का लोकेशन
का कोई पता नही लगा सकी। दिन दहाड़े अपराधियो के थोड़ी देर बाद लापता हो
जाने को लेकर पुलिस एक अलग नजरिया से देख रही है। पुलिस को इस बात की आशंका
है कि क्षेत्र में कोई सफेदपोश अपराधियोके सम्पर्क में था। और उसने
घटना के पूर्व और लूट के बाद बदमाशो को शरण देना का काम किया है। पुलिस
अपराधियो से जुड़े रहने वाले सफ़ेद पोशो को चिन्हित करके उनकी गति विधियों
पैर निगाह लगाये हुए है। अब देखना है कि पुलिश इस घटने का खुलाशा करने में
कितना दिन लगा पाती है। वही क्षेत्र के खुटहन मार्ग ( नई आबादी ) में बीते
२३ अप्रैल की रात दवा व्यसायी के घर लूट व दोहरा हत्या का खुलाशा पुलिस
आज तक नही कर पायी है। यदि इसे सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी से पूछा जाता है
तो हर बार की तरहा रटा-रटाया बात बताते है। क्षेत्राधिकारी महोदय कहते
है बस खुलासे के करीब पहुंच चुके है। इस बात को लेकर नगर में जोरो से
चर्चा ये हो रहे है।
यदि पुलिस अपने कार्य में सक्रियता देखाये तो पुलिस के डर से
अपराधी -अपराध करने के लिए सोचे मगर शाहगंज की बात करे तो अपराधी खुले आम
घटने को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दे रहे है। पुलिस अपराधयो के सामने
माथा टेकती नज़र आ रही है।