दर्जनों अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगी रोक
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3141.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने 2014-15 के लिये चयनित 45 डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम की कार्ययोजना में मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी द्वारा बार-बार अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने के बावजूद न जमा करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा इस शासकीय कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण अग्रिम आदेश तक अधिशासी अभियंता प्रा.खं. लोनिवि नोडल, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, डीपीआरओ, पीडी, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम नोडल का जून 2014 माह का वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।