कचहरी रेलवे स्टेशन रुकनी चाहिए पैसेंजर ट्रेन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_2988.html
जौनपुर। नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल भाजपा सांसद डा. केपी सिंह के नखास स्थित उनके आवास पर मिला जहां एक ज्ञापन सौंपते हुये दल ने मांग किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुये जौनपुर कचहरी रेलवे स्टेशन को पूर्व की भांति स्थापित किया जाय और वहां पर एसजेवी पैसेंजर का ठहराव किया जाय। जुलाई 2006 में पैसेंजर टेªन का ठहराव बंद कर दिया गया तथा टिकट वितरण 1992-93 से ही बंद कर दिया गया है जिसे चालू किया जाना जनता के हित में है। साथ ही जौनपुर सिटी स्टेशन से गुजरने वाली महत्वपूर्ण टेªनों के ठहराव के लिये भी उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। जगदीशपुर, मडि़याहूं एवं नईगंज रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का मामला उठाते हुये इसके निर्माण की मांग करते हुये समिति ने वन विहार की बात करते हुये मांग किया कि उसको विकसित करके पर्यटन केन्द्र बनाया जाय। प्रतिनिधिमण्डल में अरूण सिन्हा, भूपेन्द्र सिंह, कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, रविन्द्र मिश्रा, उमेश तिवारी आदि शामिल रहे।