पानी से भरा गड्ढे में डूबकर बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_2765.html
खेतासराय(जौनपुर)।क्षेत्र के सोंगर में शनिवार को अबूजैद(12) पुत्र मिस्टर
की पानी से भरा गड्ढे में डूबकर मौत हो गयी।अबूजैद गाँव के बाहर स्थित
गड्ढे में दोपहर में भैंस धुलने गया था।अचानक वह गहरे पानी में भैंस धुलाई
करते चला गया और डूबने लगा।पानी में उसे डूबते देख साथ का दूसरा लड़का घर
बताने चला गया जबतक परिवार वाले अबूजैद को बचाने के लिये मौके पर पहुँचते
उसकी डूबकर मौत हो गयी थी। बालक की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस को
बगैर सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।