अधिकारियों के समझाने के बाद नागरिकों ने अनशन किया समाप्त

जौनपुर। दो पाली में 13 घण्टे बिजली आपूर्ति व विद्युत को लेकर आंदोलन के दौरान शाहगंज नगर में जाम लगाने का लेकर 15 नामजद व 75 अज्ञात के खिलाफ लिखे गये मुकदमे की वापसी की मांग को लेकर अनशन करने पहुंचे नागरिक उपजिलाधिकारी द्वारा बिजली शेड्यूल की मांग को वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजने व क्षेत्राधिकारी द्वारा मुकदमे में बेगुनाहों को न फंसाये जाने के आश्वासन के बाद वापस लौट गये। मालूम हो कि गुरूवार को सपा नेता श्यामजी गुप्ता व प्रवीण सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आशीष अग्रहरि, अजय जायसवाल, पवन जायसवाल, श्रेयांश गुप्ता, कमलेश अग्रहरि, किशन अग्रहरि, जुगल अग्रहरि, मनोज कुमार, राजकुमार जायसवाल, प्रमोद अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, त्रिभुवन गुप्ता, भोनू अग्रहरि आदि तहसील मुख्यालय पहुंचे। उनकी मांग थी कि गत दिवस आमरण अनशन स्थल पर अधिशासी अभियंता विनोद सिंह के दो पाली में 13 घण्टे बिजली आपूर्ति का वादा पूरा जाय। इसके साथ ही बिली को लेकर आंदोलन के दौरान जाम लगाने के मामले में 15 नामजद सहित 75 अज्ञात के खिलाफ मुकदमे को वापस लिया जाय। अनशन स्थल पर उपजिलाधिकारी पद्म सिंह व क्षेत्राधिकारी सगीर अहमद पहुंचे जहां श्री सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा। अभी दो पाली में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और रात में 10 बजे से भोर 4 बजे तक कुल मिलाकर 10 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं क्षेत्राधिकारी श्री अहमद ने आश्वस्त किया कि जाम लगाने को लेकर हुये मुकदमे में किसी बेगुनाह को नहीं फंसाया जायेगा। अधिकारियों के इस आश्वासन पर अनशन समाप्त करके नागरिक वापस लौट गये।

Related

खबरें 2480010001642571143

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item