लचर कानून व्यवस्था व बिजली कटौती से व्यापारी खफा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में जहांगीराबाद स्थित कार्यालय पर हुई जहां जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती, जिले में लचर कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार, एसआईबी द्वारा व्यापारियों के साथ धनउगाही एवं मुख्यमंत्री द्वारा आजमगढ़ व वाराणसी में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति और पड़ोसी जनपद जौनपुर को मात्र चंद घण्टे विद्युत आदि मांगों पर चर्चा हुई। प्रदेश मंत्री सूर्य प्रकाश जायसवाल ने जिले एवं नगर के सभी दुकानदारों से अपील किया कि अगर कोई सेल्स टैक्स व एसआईबी की टीम किसी भी दुकानदार के दुकानों पर जांच करने आती है तो पहले उसे व्यापार मण्डल के पदाधिकािरयों को साथ लेना पड़ेगा तभी वह जांच कर पायेगी, अन्यथा उसे वापस जाना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने बताया कि प्रदेश सरकार जब से चुनाव हारी है, तब से बदले की भावना से उन सभी जिलों की विद्युत आपूर्ति गुल कर दी है जहां उनके प्रतिनिधि नहीं जीते हैं। इसके अलावा नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चन्द अग्रहरि, रवि मिंगलानी, राजदेव यादव, महेन्द्र सोनकर, आशीष गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी संतोष सोंथालिया ने बताया कि 6 जून को विद्युत कटौती, कानून व्यवस्था, जिले की टैªफिक व्यवस्था एवं एसआईबी के खिलाफ 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। इस अवसर पर रविन्द्र अग्रहरि, बाबू लाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, मुकेश अग्रहरि, राजीव साहू, सुरेन्द्र सिंघानिया, राधेरमण जायसवाल, अरूण कुमार, सोमेश्वर केसरवानी, शैलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8922901225629717497

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item