मैटेरियल और मैन पावर की कमी के कारण जौनपुर की जनता त्रस्त , अधिकारी जोह रहे है सरकारी इमदाद की राह

 जौनपुर बिजली विभाग की हालत पहले से काफी नाजुक था लेकिन पांच दिन पहले आये चक्रवाती तूफान ने हालत बद से बत्तर कर दिया है । पहले से जर्जर तार और खम्भे अंधी में उड़ गये  जिसके कारण ज्यादातर आबादी अँधेरे में हो गई है । मैटेरियल और मैन पावर की कमी के कारण अभी तक 30 फीसदी ही आंधी में उड़ चुके खम्भे और तार दुरुस्त हो पाया है । व्यापारी ,किसान ,अधिवक्ता , छात्र छात्राओ समेत हर वर्ग के लोग इस उमस भरी गर्मी में परेशान बेहाल है ।
 करीब 50 लाख से अधिक आबादी वाला जनपद जौनपुर पिछले कई वर्षो से बिजली का घोर संकट झेल रहा है । शक्ति भवन के कागजो पर  इस जिले को 18 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन हकीकत में बामुश्किल 10 से 12 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है । लेकिन लो बोल्टेज और लोकल फाल्ट के कारण वह बिजली जनता को नसीब नही हो रहा है । यहाँ की बिजली व्यस्था को सुधारने के लिए जनता , अधिवक्ता और पत्रकार तक धरना प्रदर्शन किया लेकिन शासन प्रशासन के कानो में जू तक नही रेगा । बिजली ना मिलने के कारण यहाँ की जनता त्राह त्राह कर रही है ।

 बिजली विभाग का अपना अलग ही रोना है । अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण विनोद सिंह ने बताया कि पहले से विभाग उपकरण और लाइन मैनो की भारी कमी झेल रहा था ऊपर आई दैवी आपदा ने सब तहस नहस कर दिया है । जो सामान मेरे पास थे उससे मेन लाइनो को ठीक कर दिया गया है । बाकी जगहों की विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए दैवी आपदा राहत कोष से मिलने वाले धन से कराया जायेगा । 

Related

खबरें 4723726826644231575

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item