खोदी गई सड़क न बनने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_2226.html
जौनपुर: गौराबादशाहपुर-बारी सम्पर्क मार्ग को छ: माह से खोदकर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों राहगीरों ने सोमवार को सरसौड़ा के पास प्रदर्शन किया।
गौरबादशाहपुर से बारी तक जाने वाले सात किलोमीटर तक के मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत चौड़ीकरण करने के लिए छ: माह पूर्व खोद दिया गया था। सड़क निर्माण कच्छप गति से चलते हुए दो माह में सड़क पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां बिछाने तक ही पहुंच पाया। इसके बाद कार्यदायी संस्था काम छोड़कर गायब हो गई। परिणाम यह हुआ कि मार्ग पर पड़ी बड़ी-बड़ी गिट्टियों के कारण उक्त मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। प्राय: बाइक सवार गिरकर घायल भी हो जाते हैं। उक्त मार्ग से जुडे़ गांवों के लोगों को गौराबादशाहपुर आने-जाने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षुब्ध लोग उदयराज सिंह के नेतृत्व में सरसौड़ा गांव के पास सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन कर सड़क के जल्द से जल्द निर्माण की मांग की। ग्रामीणों के इस प्रदर्शन में उक्त रास्ते से आ रहे महिलाएं राहगीर भी शामिल हो गए। प्रदर्शन करने वालों में विमलावती देवी, रेनू, संगीता, आशा, राज कुमारी, पदारथ यादव, मनीष, फूलचंद्र आदि शामिल थे।