शहर कोतवाली थाने का निरीक्षण कर कोतवाल से की पूछताछ
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_1940.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शनिवार को शहर कोतवाली थाने का निरीक्षण किया जहां शस्त्र, गैस, रस्सी, लाइट आदि को देखने के साथ ही पत्रावलियों को देखा एवं उसके बारे में पूछा। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के अपराधियों सहित अन्य नामजदों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, शहर कोतवाल ब्रजभूषण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।