डीआईओएस कार्यालय में लटकता मिला ताला , सभी का वेतन काटने का आदेश

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज 10:15 बजे पूर्वान्ह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वित्त एवं लेखाधिकारी विनय राय, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रामहजूर प्रसाद के कार्यालय कक्ष में ताला बन्द रहा तथा निरीक्षण समाप्त होने तक कार्यालय में उपस्थित नही हुए। इसके अतिरिक्त शहबान अली, विजय कुमार यादव, रामअचल यादव,राजेश कुमार वरिष्ठ लिपिक तथा अखिलेश मौर्य लिपिक कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। उपरोक्त अनुपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
        इसके साथ ही श्यामनरायन राय, केशव कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक तथा आशुतोष कुमार मिश्रा लिपिक को दिन में 10 बजे से 2 बजे तक कलेक्टेªट स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में बैठकर दूरभाष पर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी करने के लिए सम्वद्ध करने का निर्देश जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया।
         जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को सचेत किया है कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर जन शिकायतों का निस्तारण करें।  कार्यालय अवधि में गायब रहने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related

खबरें 3813696815318438982

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item